HPTET 2019 के लिए आवेदन हुए शुरू हुए, Online Apply करने के लिए 9 अक्टूबर है आखिरी तारीख

हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट HPTET हर साल आयोजित होती है, इसके माध्यम से शिक्षकों की पात्रता जांची जाती है, ताकि वे भर्ती के लिए योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकें। हिमाचल प्रदेश राज्य ने TET के लिए आवेदन करने के लिए कुछ योग्यता तय कर रखी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास ये योग्यताएं होना जरुरी है। इस साल की TET आर्ट्स, नॉन-मेडिकल, मेडिकल, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू विषय में शिक्षकों की भर्ती के लिए की जाएगी।
यदि किसी उम्मीदवार को एक से अधिक Category में TET के लिए आवेदन देना है तो इसके लिए उन्हें अलग से Application Form भरना पड़ेगी। Arts, Medical, Non medical, Language Teacher के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ बीएड किया हो। शास्त्री के लिए राज्य से मान्यता प्राप्त संस्था से शास्त्री कोर्स किया होना जरुरी है।

HPTET के लिए आवेदन 19 सितंबर से शुरू हो चुके है। आवेदन की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर है। शुल्क भुगतान की आखिरी तारीख भी 9 अक्टूबर ही है। अगर किसी वजह से उम्मीदवार आवेदन न भर सके हो तो 300 रुपए लेट फीस के साथ 15 अक्टूबर तक Application Form भर सकते हैं। Application Form में सुधार के लिए दो दिन का समय दिया जाएगा, 16 अक्टूबर से 17 अक्टूबर।
यह भी बता दे कि विभिन्न केटेगरी में होने वाली इस एग्जाम की केटेगरी के अनुसार परीक्षा की अलग-अलग तारीखें और समय है। Exam schedule 9 नवंबर से शुरू हो कर 17 नवंबर तक है।

HPTET के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार जांच ले कि वह HPBOSE द्वारा बताई गई योग्यता रखते हैं या नहीं। यह जानकारी भी दे दे कि HPTET के लिए आवेदन देने के बाद वे HPTET में शामिल होते हैं और ये उम्मीदवार HPTET पास कर लेते हैं तो इसका अर्थ ये नहीं कि वे भर्ती के लिए योग्य होंगे। भर्ती के समय बताये गए अंक और प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना भी जरूरी हैं, इसमें थोड़ा भी हेर-फेर उम्मीदवार का candidature समाप्त कर सकता हैं।
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए और OBC/ST/SC/PHH वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क है। HPTET के qualifying certificate की वेलिडिटी 7 साल रहेगी।

आवेदन करने के लिए हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HPBOSE की वेबसाइट पर जाना होगा। HPBOSE के होमपेज पर November TET- 2019 लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा। इसके बाद आपको फॉर्म भरने से जुड़ी जानकारी और दिशा निर्देश दिखाई देंगे। उम्मीदवार इन दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़े, उसके बाद ही आवेदन करें।
Application Form भरने के लिए New Registration के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन करना होगा।
रजिस्ट्रेशन करने के लिए नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी डालना होगा। Active मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी ही डालें, इसके जरिए TET Exam और भर्ती से जुड़ी जानकारियों के लिए सम्पर्क किया जा सकता है।

 

HPTET Admit Card  परीक्षा के 4 से 5 दिन पहले HPBOSE की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
Application को submit करने से पहले भरी हुई जानकारी को एक बार verify जरूर करें।
उम्मीदवार सबसे पहले नाम, माता-पिता का नाम (Matriculation Certificate के अनुसार) लिखें।
Date of Birth, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, Category, Sub -Category (PHH/BPL/IRDP/EX servicemen Dependent /wards of Ex-men/W freedom fighter, Sports/None), Gender, Appearing Status, Nationality लिखें।
उम्मीदवार इसके बाद अपना एड्रेस केपिटल लेटर में लिखें।
Bonafide himachali में Yes या no का विकल्प चुने।
उम्मीदवार जिस District / Revenue Sub division से है, उसका चयन करें। इसके लिए official notification में कोड दिए है।

परीक्षा केंद्र के लिए कोड निम्नानुसार है:

 

Revenue-Sub Division Code Revenue-Sub Division Code
बिलासपुर 1 करसोग 36
घुमारविन 2 मंडी 37
भरमौर 3 पधार 38
चंबा 4 सरकाघाट 39
चोवारी 5 सुंदर नगर 40
डलहौज़ी 6 चौपाल 41
किल्लर 7 डोडरा-केवार 42
तिस्सा 8 रामपुर बुशहर 43
सलूणी 9 रोहरु 44
बरसार 10 शिमला (रूरल) 45
भोरंज 11 शिमला (अर्बन) 46
हमीरपुर 12 थेओग 47
नादौन 13 नाहन 48
सुजानपुर 14 पाओंटा साहिब 49
बाजिनाथ 15 राजगढ़ 50
डेहरा 16 संग्रह 51
धर्मशाला 17 शिलाई 52
जयसिंहपुर 18 अर्की 53
ज्वालामुखी 19 कंडाघाट 54
जवाली 20 नालागढ़ 55
कांगड़ा 21 सोलन 56
नूरपुर 22 अम्ब 57
पालमपुर 23 बंगाणा 58
कल्पा रिकांग पीओ 24 हरोली 59
नीचर भावनगर 25 ऊना 60
पूह 26 धरमपुर 61
अन्नी 27 फतेहपुर 62
बंजर 28 शाहपुर 63
कुल्लू 29 इंदोरा 64
मनाली 30 कुमारसैन 65
काजा  31 झंडूत्ता 66
केलोंग 32 स्वरघाट 67
उदयपुर 33 बल्ह 68
गोहर 34 जंजैहली 69
जोगिंदर नगर 35 नगरोटा भवन 70
धीरा 71

उम्मीदवार जिस परीक्षा केंद्र का चयन करना चाहता है, उसका कोड सही लिखें।

Application Form में फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने के लिए यह criteria तय कर रखा है।
स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर Jpg फॉर्मेट में होना चाहिए।
फोटो का साइज 20 kb से अधिक नहीं होना चाहिए। हस्ताक्षर का साइज 15 kb से अधिक नहीं होना चाहिए।
फोटोग्राफ और हस्ताक्षर का dimension 3.5 cm*1.5 cm होना चाहिए।