UPSC ने Engineering Service recruitment के लिए आवेदन किये जारी

UPSC Engineering Services Exam 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने Engineering Services के लिए नोटिफिकेशन घोषित किये है। इसके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। UPSC ने कुल 495 पदों पर Vacancy निकाली है, जिसके लिए लिखित परीक्षा ली जाएगी। इसमें भी 4 तरह की केटेगरी है, Civil Engineering, Mechanical Engineering, Electrical Engineering, Electronics & Telecommunication Engineering
UPSC Engineering Services Application Form 2019: UPSC Engineering Services परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके है, आवेदन की आखिरी तारीख 14 अक्टूबर है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है और महिला/SC/ST/PwbD उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है। यह शुल्क डेबिट/क्रेडिट कार्ड/ एसबीआई नेटबैंकिंग के माध्यम से भरी जा सकती है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
UPSC Engineering Services Eligibility 2019: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग कर रखी हो। इसके साथ ही विभाग ने इन पदों पर भर्ती के लिए Physical Standard तय कर रखे है।
UPSC Engineering Services Selection Process 2019: भर्ती के लिए दो तरह की Written Exam होगी, Pre और main, इसके बाद 200 अंको का पर्सनालिटी टेस्ट और Medical Examination लिया जाएगा।
Pre Exam में दो तरह के पेपर होंगे। पेपर-I में General Studies and Engineering Aptitude के प्रश्न पूछे जायेंगे। यह पेपर 200 अंको का होगा, जिसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। पेपर-II उम्मीदवार के विषय से संबंधित होगा, यह पेपर 300 अंको का होगा, इसे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड CCL ने निकाली 750 पदों पर अप्रेंटिसशिप

HECL रांची ने निकाली ITI पासआउट के लिए Job Vacancy