SBI ने Graduate Candidates के लिए निकाली 700 वैकेंसी

SBI Apprentice 2019: एसबीआई SBI ने अप्रेंटिस पद पर 700 वैकेंसी निकाली है। इसके लिए SBI ने नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। SBI Apprentice 2019 के लिए आवेदन 17 सितंबर से शुरू हो गए है। अप्रेंटिस पद पर नौकरी हासिल करने के लिए लिखित परीक्षा देनी होगी। यह Exam 23 अक्टूबर को होगी। ये भी बता दे कि हरियाणा और पंजाब के उम्मीदवारों को इसके लिए पंजाबी भाषा आना जरूरी हैं, क्योकि क्षेत्रीय भाषा का भी टेस्ट लिया जाएगा।

SBI Apprentice 2019 Application Form: SBI Apprentice पद के लिए 17 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे है। आवेदन की आखिरी तारीख 6 अक्टूबर है। नौकरी में चयन के लिए Online Exam 23 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

SBI Apprentice 2019 Vacancy: SBI Apprentice पद पर वैकेंसी पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए निकाली गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना जरूरी है। Online Application Form भरने के लिए यहां क्लिक करें।

SBI Apprentice 2019: ये जानकारी भी बता दें कि यह पद नौकरी के लिए नहीं बल्कि apprentice के लिए है। चयन के बाद एक साल के लिए apprenticeship रहेगी।

SBI Apprentice 2019 Exam Syllabus: Apprentice के लिए होने वाली एग्जाम में General और Financial Awareness, General English, Quantitative Aptitude, Reasoning Ability and Computer Aptitude के 25 अंक के 25 प्रश्न पूछे जायेंगे। यानी कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े

दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड DSSSB ने Assistant Director Exam के लिए Admit Card किया जारी

LIC Assistant के 8000 पोस्ट पर सरकारी नौकरी के लिए vacancy