बिहार के शिक्षक ये जान कर खुश हो जायेंगे कि आठ साल बाद बिहार के स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BSEB ने स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तारीख घोषित की है। आठ साल से ये STET exam हो नहीं पाई, जिस वजह से शिक्षकों की सरकारी नौकरी में recruitment नहीं हो पा रही थी। इस साल बिहार के शिक्षक STET देकर अपनी पात्रता साबित कर सकते है।
BSTET 2019 के लिए आवेदन हुए घोषित: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BESB ने आठ साल बाद BSTET के आवेदन आमंत्रित किये है। इसकी आवेदन 9 सितंबर से शुरू हो गए है, आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। अभी Exam date घोषित नहीं की गई। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही इस बारे में notification के माध्यम से सूचित करेगा।
बता दें कि आवेदन करने के लिए शुल्क वर्गों के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसके लिए https://www.bsebstet2019.in/ पर अधिक जानकारी देखी जा सकती है।
BSTET 2019 के लिए आवेदन हुए घोषित: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड BESB ने आठ साल बाद BSTET के आवेदन आमंत्रित किये है। इसकी आवेदन 9 सितंबर से शुरू हो गए है, आवेदन की आखिरी तारीख 18 सितंबर है। अभी Exam date घोषित नहीं की गई। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही इस बारे में notification के माध्यम से सूचित करेगा।
बता दें कि आवेदन करने के लिए शुल्क वर्गों के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसके लिए https://www.bsebstet2019.in/ पर अधिक जानकारी देखी जा सकती है।
BSTET 2019 होगी तीन स्तरों पर
यह एग्जाम तीन स्तरों पर हो रही है। पहली 9-10 वीं कक्षा और दूसरी 11-12 कक्षा के शिक्षकों और फिजिकल ट्रेनर के लिए हैं। तीनों एग्जाम का पैटर्न और सिलेबस अलग-अलग हैं। इसमें विषयों के अनुसार पदों की संख्या भी अलग-अलग है। 9-10 वीं कक्षा के लिए अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, उर्दू के लिए वैकेंसी है। 11-12 कक्षा के शिक्षकों के लिए अंग्रेजी, गणित, Physics, Botany, Zoology, Biology, Computer Science के लिए वैकेंसी है। उम्मीदवार चाहे तो योग्यता के आधार पर दोनों स्तरों की परीक्षा दे सकते हैं। इस Exam के लिए उम्मीदवार की कम से कम 21 वर्ष आयु होना चाहिए।
BSTET 2019 के लिए Exam के लिए ये होगा Eligibility
पेपर -I के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ B.Ed. किया होना जरूरी है। पेपर-II के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ B.Ed. होना जरूरी है। विभाग द्वारा BSTET के सर्टिफिकेट की मान्यता सात वर्षो तक रहेगी। फिजिकल ट्रेनर के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है, इसके साथ ही Physical Education में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा / डिग्री हासिल की हो।
पेपर -I के लिए संबंधित विषय में ग्रेजुएशन के साथ B.Ed. किया होना जरूरी है। पेपर-II के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ B.Ed. होना जरूरी है। विभाग द्वारा BSTET के सर्टिफिकेट की मान्यता सात वर्षो तक रहेगी। फिजिकल ट्रेनर के लिए मैट्रिक पास होना जरूरी है, इसके साथ ही Physical Education में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा / डिग्री हासिल की हो।
BSTET 2019 के लिए Exam Pattern
एग्जाम ढाई घंटे की होगी, इसमें किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। पेपर-I में विषय से जुड़े 100 अंक के प्रश्न और Teaching art और Other Skill से जुड़े 50 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर-II में 100 अंक के प्रश्न चुने गए विषय और 50 अंक के Teaching skill और other skill के प्रश्न पूछे जायेंगे। Physical trainer के प्रश्नपत्र को दो भागों में विभाजित किया गया। पहले खंड में General Knowledge के 50 अंक के प्रश्न और दूसरे खंड में विषय से संबंधित 50 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे। Exam duration 120 मिनट का होगा।