IBPS Po Main Exam का Admit Card हुआ जारी

IBPS Po Main Exam Admit Card 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS ने प्रोबेशनरी ऑफिसर / मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर चयन की लिखित परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने आईबीपीएस पीओ के लिए आवेदन पत्र भरा हैं और जिनके आवेदन विभाग द्वारा स्वीकार किये गए है, उन उम्मीदवारों को परीक्षा में शामिल करने के लिए विभाग ने Admit Card जारी कर दिए है। यह एडमिट कार्ड IBPS PO main परीक्षा के लिए है, जिसे 30 नवंबर तक डाउनलोड किया जा सकेगा। Admit Card के साथ उम्मीदवार को अपनी फोटो आईडी प्रूफ भी साथ ले जाना होगी।

IBPS Po Main Exam Admit Card 2019:

आईबीपीएस पीओ एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की official website पर जाएं।
https://ibps.in/
इसके बाद होम के विकल्प के बाद नोटिफिकेशन दिखाई दे रहे होंगे, जिसमें Click here to Download Main Exam for CRP के विकल्प पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर दोबारा Click here to Download Main Exam for CRP पर क्लिक करें।
अब दोबारा नया पेज ओपन होगा।
इस पेज पर आपको Registration number/ Roll number और Password/ Date Of Birth डाल कर लॉगिन करना होगा।
जिसके बाद स्क्रीन पर आपको Admit Card यानी Call letter दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।

IBPS PO Main Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े

EESL ने 235 पदों पर जारी की वैकेंसी, इस लिंक से करे Online Apply

UPSC ने विभिन्न पदों पर जारी की 153 वैकेंसी