BSF Head Constable परीक्षा में 12262 उम्मीदवार हुए पास, इस लिंक से चेक करें रिजल्ट

BSF Head Constable Result 2019: बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स BSF ने हेड कांस्टेबल Head Constable के पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। यह पद रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक विभाग के लिए है। जो उम्मीदवार हेड कांस्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा में पास हो गए है, उन्हें Physical Standard Test, Physical Efficiency Test, Documentation की प्रक्रिया से गुजरना होगा। कुल 12262 उम्मीदवार परीक्षा में चयनित हुए है, जिनमे से 3170 उम्मीदवार BSF RO पोस्ट के लिए, 9092 उम्मीदवार BSF RM की अगली प्रक्रिया के लिए चयनित हुए है।

BSF Head Constable result कैसे जांचे?

उम्मीदवार को सबसे पहले BSF की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

http://bsf.nic.in/

होमपेज पर Recruitment का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करने पर Result की लिंक दिखाई देगी।

Result की लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार के सामने एक नया पेज ओपन होगा।

इस नए पेज पर BSF Comn Result के लिए नोटिफिकेशन दिखाई देगा।

इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करने पर एक pdf फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम और रोल नंबर ढूंढ कर result देखना होगा।

 

BSF Head Constable Result देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

LIC HFL Admit Card डाउनलोड करे इस लिंक से 

 

SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS परीक्षा का रिजल्ट किया जारी