SSC MTS Result 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS परीक्षा 2019 के नतीजे घोषित कर दिए है। मल्टी टास्किंग स्टाफ MTS में विभिन्न तरह के पद होते हैं, जिसमें Technical और Non Technical दोनों शामिल है। MTS में भर्ती के लिए दो तरह के पेपर होते हैं। पेपर-I में चयनित हुए उम्मीदवारों को पेपर-II में शामिल होने के लिए बुलाया जाता है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने MTS के लिए पेपर-I का आयोजन 27 नवंबर को किया था। विभाग ने पेपर- I के नतीजे जारी कर दिए है।
कैसे चेक करें SSC MTS पेपर-I का Result?
उम्मीदवार को सबसे पहले स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर जाना होगा।
उम्मीदवार को होमपेज पर Result के लिए विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
अब इस पेज पर उम्मीदवार को कई विकल्प दिखाई देंगे, इसमें Others वाले विकल्प पर क्लिक करें।
यहां पर Multi Tasking Staff Result का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें उम्मीदवार को अपना नाम और रोल नंबर ढूंढ़ना होगा।
इस फाइल में qualify करने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूचि है।
SSC MTS Result देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े