HPTET Admit Card 2019: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HPBOSE ने स्कूल शिक्षकों के लिए होने वाली Competitive Exam का Admit Card जारी कर दिया है। बोर्ड हर साल हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट HPTET आयोजित करता है, ताकि शिक्षकों की पात्रता जांची जा सकें। HPTET उच्च प्राथमिक कक्षाओं, शास्त्री, Junior Basic Training, Punjabi Language Teacher, Urdu Language Teacher पद पर पात्रता की जांच के लिए आयोजित किया जाता है। विभाग ने परीक्षा में शामिल करने के लिए जिन उम्मीदवारों के आवेदन स्वीकार किये है, उनके Admit Card जारी कर दिए है। Admit Card के बिना Exam Center में प्रवेश नहीं मिलेगा।
HPTET Admit Card डाउनलोड कैसे करें?
उम्मीदवार सबसे पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन HPBOSE की Official Website पर जाना होगा।
http://hpbose.org/
वेबसाइट के होमपेज पर TET 2019 के लिए विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
Click here to download Admit Card के विकल्प पर क्लिक करें।
इस पेज पर उम्मीदवार से Application Number और Date of birth डाल कर submit करें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को admit card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।
HPTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Social Welfare Department Bihar ने विभिन्न पदों पर निकाली 79 वैकेंसी