DRDO CEPTAM Admit Card 2019: डिफेंस रिसर्च & डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन DRDO CEPTAM (Centre for Personnel Talent Management Exam) ने बीते दिनों टेक्नीशियन पोस्ट पर वैकेंसी जारी की थी। Technician पद पर अलग-अलग विषयों में वैकेंसी हैं और विषयों के अनुसार नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र भी अलग-अलग होगा। DRDO ने इस वैकेंसी के लिए होने वाली लिखित परीक्षा का Admit Card जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए Admit Card साथ लाना अनिवार्य है।
कैसे करें DRDO CEPTAM Admit Card डाउनलोड?
उम्मीदवार Admit Card डाउनलोड करने के लिए DRDO की official website पर जाएं।
होमपेज से Career के विकल्प पर जाएं, इसके बाद Other Recruitment के विकल्प पर क्लिक करें।
इससे एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर Click here to download Admit Card Advertisement पर क्लिक करें।
जिसके बाद दोबारा नया पेज ओपन होगा, इस पर उम्मीदवार को login करना होगा।
लॉगिन करने के लिए Application number और Date Of Birth डालें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को Admit Card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।
DRDO CEPTAM Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Social Welfare Department Bihar ने विभिन्न पदों पर निकाली 79 वैकेंसी
State Health Society Bihar ने Pharmacist के 1311 पदों पर की भर्ती शुरू, इस लिंक से करें आवेदन