Indian Railway IRCON Recruitment 2019: IRCON भारतीय रेलवे का हिस्सा है जो रेलवे मंत्रालय के अधीन है। भारतीय रेलवे की कंपनी इरकॉन IRCON ने सिविल इंजीनियर्स के लिए वैकेंसी निकाली है। चीफ जनरल सिविल मैनेजर पद पर लगभग 4 वैकेंसी है। IRCON यह वैकेंसी की Recruitment Process आयोजित कर रहा है।
Indian Railway IRCON Job Application Form 2019:
विभाग ने Chief General Civil Manager पद पर आवेदन आमंत्रित किये है। यह आवेदन सिर्फ ऑफलाइन किये जा सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को दिए गए फॉर्म को भर कर विभाग के पते पर General Manager/HRM, IRCON INTERNATIONAL LIMITED, C-4, District Centre, Saket, New Delhi – 110 017 पर प्रेषित करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Indian Railway IRCON Job Eligibility 2019:
IRCON के Chief General Civil Manager पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास Civil Engineering में बैचलर डिग्री होना जरुरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास 20 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए। विभाग द्वारा इस पद पर वेतन 37400-67000 रुपए तय किया गया है।
Indian Railway IRCON Job Selection Procedure 2019:
Indian Railway IRCON Civil Manager पद पर चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। इसमें Civil Engineering से जुड़े नॉलेज के साथ साथ Managerial skill के संबंध में सवाल पूछे जा सकते है।
Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
SSC Stenographer Skill Test का Admit Card हुआ जारी