RPSC ने Librarian और Veterinary Officer पदों पर निकाली 912 vacancy

RPSC Recruitment 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन RPSC ने लाइब्रेरियन ग्रेड-II, वेटरनरी ऑफिसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किये गए है। इस आवेदन के जरिये RPSC वेटरनरी ऑफिसर के लिए 900 पदों और लाइब्रेरियन के लिए 12 पदों पर भर्ती करेगी। 

RPSC Job Application Form 2019:

RPSC के दोनों पदों पर आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन Application Form की लिंक एक्टिवेट हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां क्लिक करें।

RPSC Job Eligibility 2019:

RPSC ने दोनों पदों पर उम्मीदवार के लिए Educational Qualification तय कर रखी है, वेटरनरी ऑफिसर पद पर Veterinary Science और Animal Husbandry में Bachelor डिग्री प्राप्त की हो। लाइब्रेरियन के लिए कम से कम Library Science में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की हो। दोनों ही पदों के लिए उम्मीदवार के पास देवनागरी स्क्रिप्ट में हिंदी लिखने के साथ, राजस्थानी संस्कृति की जानकारी होना अनिवार्य है।

RPSC Selection Procedure 2019:

RPSC दोनों पद Librarian, Veterinary Officer पर नौकरी के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित करेगा, इसके साथ ही academy में प्राप्तांक,  इंटरव्यू में मिले अंक मिला कर नियुक्ति की जाएगी। लिखित परीक्षा में चयन होने के बाद ही इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

RPSC Librarian official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

RPSC Veterinary Officer official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

UPPCL ने Assistant Engineer पद पर जारी किया Admit Card 

 

Delhi Police ने 555 Head Constable पदों के लिए जारी किया Application Form