UPPCL Admit Card 2019: उत्तरप्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPPCL ने Assistant Engineer असिस्टेंट इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने UPPCL Assistant Engineer के लिए आवेदन दिए हैं, उनका Admit Card UPPCL विभाग ने जारी कर दिया है।
UPPCL Admit Card 2019: UPPCL Assistant Engineer Admit Card कैसे करें डाउनलोड?
सबसे पहले उम्मीदवार UPPCL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर Vacancy /Result के विकल्प पर जाएं।
आपके सामने Download Admit Card of Assistant Engineer का विकल्प आएगा, इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
इस पेज पर उम्मीदवार को login करना होगा, login करने के लिए User ID और Password enter करें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को admit card दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट ले कर रखें।
Exam Center पर उम्मीदवार को Admit Card लाना अनिवार्य है।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Delhi Police ने 555 Head Constable पदों के लिए जारी किया Application Form