Haryana Clerk Admit Card 2019: हरियाणा हाई कोर्ट ने Clerk पोस्ट के लिए Admit Card जारी किये है। Clerk की पोस्ट के लिए आवेदन पत्र फरवरी माह में आमंत्रित किये गए थे। Clerk पद पर नौकरी के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसका संचालन SSSC करवा रहा है। इस आवेदन पत्र के जरिये 352 Clerk के पदों पर भर्ती की जाएगी।
Haryana High Court Clerk Admit Card कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार को सबसे पहले SSSC की official website पर जाना होगा।
https://www.sssc.gov.in/
वेबसाइट के होमपेज पर Admit Card-Haryana Clerk का notification दिखाई देगा, इस लिंक पर क्लिक करें।
जिसके बाद उम्मीदवार से Registration ID और Password मांगा जाएगा।
जानकारी डालने के बाद Login करें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को Haryana High Court Clerk Admit Card दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Bihar Police में Constable पद के लिए CSBC ने जारी किया Application Form