Bihar Police Constable Job 2019: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल CSBC विभाग ने Constable पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। Constable की नौकरी के लिए लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक योग्यता (Physical ability) परीक्षा भी होगी। यह वैकेंसी महिला-पुरुष दोनों के लिए हैं।
Bihar Police Constable Job Application Form 2019:
CSBC द्वारा आयोजित इस परीक्षा के जरिये बिहार पुलिस में Constable पद पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है। आवेदन के लिए लिंक एक्टिवेट हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर है। सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए, SC, ST वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 112 रुपए है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Bihar Police Constable Eligibility 2019:
बिहार पुलिस ने Constable पद के लिए शैक्षणिक योग्यता 12 वीं पास (दिनांक 01 /08 /2019 तक) होना चाहिए। बिहार राज्य सरकार के मदरसा बोर्ड द्वारा मौलवी प्रमाण पत्र और बिहार संस्कृत बोर्ड द्वारा शास्त्री (अंग्रेजी सहित), आचार्य (अंग्रेजी सहित) प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी आवेदन करने के योग्य है। उम्मीदवारों के लिए CSBC विभाग ने शारीरिक मापदंड भी तय कर रखे है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
Bihar Police Constable Selection Procedure 2019:
Constable पद पर चयन के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी। यह Objective Type पेपर होगा, जिसके अधिकतम अंक 100 होंगे। जो उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा में पास होंगे, उन्हें शारीरिक योग्यता परीक्षा देनी होगी। Physical ability test में दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद जैसी activities करवाई जाएगी।
Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Delhi Police ने 555 Head Constable पदों के लिए जारी किया Application Form