UPPSC Assistant Teacher Result: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन UPPSC ने असिस्टेंट टीचर ट्रेनिंग Assistant Teacher Training पद पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे। यह भर्ती Mathematics विषय के लिए है, जिस पर UPPSC विभाग ने लिखित परीक्षा का आयोजन किया था। जिन उम्मीदवारों ने यह लिखित परीक्षा दी थी, UPPSC विभाग ने उन उम्मीदवारों के नतीजे घोषित कर दिए है।
UPPSC Assistant Teacher Training (UP LT Grade) का Result कैसे चेक करें?
सबसे पहले उम्मीदवार UPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर क्लिक करें।
होमपेज पर Assistant Teacher Training Result का नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
इस लिंक पर क्लिक करें, जिसके बाद एक pdf फाइल खुलेगी।
उम्मीदवार इसमें अपना नाम ढूंढे, इस फाइल में select किये उम्मीदवारों के नाम है।
नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Delhi Police ने 555 Head Constable पदों के लिए जारी किया Application Form