CG High Court ने ट्रांसलेटर पद पर इंटरव्यू के लिए जारी किया Admit Card

CG High Court Translator Admit Card 2019: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट CG High Court ट्रांसलेटर Translator पद पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये थे। नौकरी में भर्ती के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। इसके लिए Admit Card छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये डाउनलोड किया जा सकता है। यह इंटरव्यू हाईकोर्ट की बिलासपुर स्थित ऑफिस में आयोजित होगा। यह इंटरव्यू 6 नवंबर को होगा। उम्मीदवारों को सुबह दस बजे के समय रिपोर्ट करना होगा। 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ट्रांसलेटर के लिए Admit Card कैसे डाउनलोड करे?

सबसे पहले इसकी official website पर विजिट करें।

http://highcourt.cg.gov.in/

होमपेज पर Important Notice का सेक्शन दिखाई देगा, जिस पर Admit Card के लिए विकल्प आएगा।

Admit Card for Interview of Translator वाले विकल्प पर क्लिक करें।

इससे एक नया पेज ओपन होगा, Translator के पद पर Admit Card के सेक्शन पर pdf के विकल्प पर क्लिक करें।

इससे दोबारा नया पेज खुलेगा, जिस पर Admit Card सामने होगा।

अब उम्मीदवार अपना नाम देख कर Admit Card डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।

 

Admit Card देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Admit Card के साथ नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट साथ रखें।

CG High Court Translator Admit Card 2019: Admit Card के साथ उम्मीदवार ऑरिजिनल आईडी प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी साथ लाएं। उम्मीदवार आईडीप्रूफ की फोटोकॉपी और ऑरिजिनल डॉक्युमेंट, अनुभव के सर्टिफिकेट साथ रखें।

 

ये भी पढ़े 

RRC ने Assistant Loco Pilot और Technician Grade-III पदों पर जारी की 306 Vacancy 

 

RPSC ने PRO की Written Exam के लिए जारी किया Admit Card