ESIC ने डॉक्टर्स के पद पर निकाली 32 Vacancy

ESIC Job Vacancy 2019: एम्प्लॉयी स्टेट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ESIC हॉस्पिटल ने 32 पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। इसके लिए कोई Written Exam नहीं होगी, नौकरी में चयन के लिए इंटरव्यू लिया जाएगा। उम्मीदवार को नौकरी में आवेदन करने के लिए निर्धारित समय पर निर्धारित ऑफिस में इंटरव्यू के लिए जाना होगा। इच्छुक उम्मीदवार को 23 अक्टूबर को सुबह 9 बजे ESI हॉस्पिटल ओखला, नई दिल्ली इंटरव्यू के लिए आना होगा।

ESIC Job Eligibility 2019: ESIC ने Anesthesia & Critical Care, Casualty, Chest, Gynae, Medicine, Pediatrics, Radiology, Surgery विभाग के लिए Senior Residents पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 37 वर्ष है। Educational Qualification में उम्मीदवार ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या स्टेट मेडिकल काउंसिल से मान्यता प्राप्त संस्था से संबंधित विषय में Post Graduate Degree या Diploma किया हो।

ESIC Job Application Fee 2019: सामान्य और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 300 रूपये, SC /ST वर्ग के उम्मीदवार को 75 रुपए आवेदन शुल्क भरना होगा। उम्मीदवार को ESI Fund A/C No 01 Delhi के फेवर में डिमांड ड्राफ्ट बनवाना होगा। महिलाओं और शारीरिक अक्षम वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

ये भी पढ़े
Indian Navy AA और SSR के Result हुए घोषित, इस लिंक से करे चेक

SBI ने Apprentice के लिए जारी किया Admit Card