SBI ने Apprentice के लिए जारी किया Admit Card

SBI Apprentice Admit Card 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI ने Apprentice के पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसके लिए Written Examination 21 अक्टूबर को आयोजित होने वाली है। इस लिखित परीक्षा के लिए SBI ने Admit Card जारी कर दिए है। SBI इस लिखित परीक्षा के माध्यम से 700 Apprentice पदों पर नियुक्ति करने वाली है। इस Written Examination के बाद उम्मीदवारों का Interview भी लिया जाएगा।

SBI Apprentice Admit Card कैसे करें डाउनलोड?
SBI की official website पर जाएं।
https://www.sbi.co.in/
इसके बाद Career के विकल्प पर जाएं।
यहां Latest Announcement के विकल्प पर आपको Apprentice के लिए Call letter का विकल्प दिखाई देगा।
इस पर Download Online Exam Call letter पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
इस पेज पर Registration Number /Roll number और Password /Date of birth और नीचे बने बॉक्स में Code डाल कर Login करें।
इसके बाद उम्मीदवार का Admit Card दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
NHAI ने Civil Engineers के लिए निकाली Job Vacancy

UPSC ने आमंत्रित किये विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र