NHAI Job Vacancy 2019: नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने Technical Deputy Manager पद के लिए 30 vacancy निकाली है। आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इस पद के लिए वेतन 15600 से लेकर 39100 रुपए तक रहेगा, Grade Pay 5400 रुपए रहेगा।
NHAI Job Application Form 2019: उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर शाम 6 बजे तक है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
NHAI Job Eligibility and Selection Process 2019: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। Educational Qualification कम से कम Civil Engineer में डिप्लोमा होना चाहिए। इस पद पर भर्ती के लिए direct recruitment किया जाएगा, आवेदन भरने के बाद NHAI तय करेगा कि किसका आवेदन प्रभावशाली है, इसमें NHAI विभाग उम्मीदवार के GATE परीक्षा के प्राप्तांकों के अनुसार भी चयन के लिए विचार करेगा। जिसके बाद उम्मीदवार को पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
Official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
UPSC ने आमंत्रित किये विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र
NHM नेशनल हेल्थ मिशन में 1000 से अधिक पदों पर vacancy