UPSC ने आमंत्रित किये विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन पत्र

UPSC Recruitment 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने हाल ही में विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है, जिसमें Botanist, Legal Officer, Joint Assistant Director, Specialist Grade III (Anesthesia, Bio-Chemistry, Cardiology, Forensic Medicine, General Medicine, General Surgery, Neuro Surgery, Pediatric Surgery) प्रमुख हैं। UPSC विभाग यह भर्ती लगभग 87 पदों पर होने वाली है।

UPSC Recruitment Application Form 2019: आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किये जा सकेंगे। आवेदन के लिए UPSC की लिंक एक्टिवेट हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है। नौकरी में चयन के लिए UPSC विभाग लिखित परीक्षा या पर्सनल इंटरव्यू लिया जा सकता है। 

UPSC Recruitment Eligibility 2019:हर पद के लिए विभाग ने अलग-अलग Educational Qualification और Work Experience तय कर रखा है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें, जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है, नया पेज ओपन होने के बाद उस पद पर क्लिक करें, जिससे आपको Salary, Educational Qualification और Work Experience की जानकारी मिल सकेगी, इसी पेज पर आवेदन करने के लिए भी लिंक दी गई है।

UPSC Recruitment Application Fees 2019: उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन करना होगा, इसके साथ ही आवेदन शुल्क 25 रुपए का भुगतान करना होगा। शुल्क भुगतान SBI बैंक में नकद दे कर या SBI Net Banking या डेबिट/क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है। SC/ST/PH और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

 

RSMSSB Tax Assistant Recruitment की सेकंड स्टेज परीक्षा का Admit Card हुआ जारी

 

NHM नेशनल हेल्थ मिशन में 1000 से अधिक पदों पर vacancy