NHM नेशनल हेल्थ मिशन में 1000 से अधिक पदों पर vacancy

NHM Job Vacancy 2019: नेशनल हेल्थ मिशन, उत्तरप्रदेश NHM ने विभिन्न पदों पर कई संख्या में vacancy निकाली है, जिसमें Block Account Manager, Nutritionist, Dental Surgeon, Ayush-MO, Ayush MO Specialist, Case Registry Assistant, Clinical Psychologist, Community level Psychologist, Monitoring Evaluation Officer, Psychiatric Social worker, Finance cum logistic consultant, Physiotherapist, Rehabilitation Worker, Psychologist, Social worker, Senior Treatment Supervisor, Tuberculosis Health visitor TBHV, MO Ayush (female) जैसे पद मुख्य हैं।
NHM Job Eligibility and Application Form 2019:आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास विभाग द्वारा तय शैक्षणिक योग्यता और अनुभव होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन की लिंक 10 अक्टूबर से एक्टिवेट हो गई हैं, इसके लिए आखिरी तारीख 30 अक्टूबर रहेगी। इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक के जरिए online application form भर सकते हैं।
www.upnhm.gov.in/
http://www.sams.co.in/

NHM Job Selection Process 2019:नौकरी में चयन written exam के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों का Interview लिया जाएगा। बता दें कि यह नियुक्ति Contractual basis पर एक साल के लिए की जाएगी।
Official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े

LIC Assistant Recruitment Exam का Admit Card करें इस तरह डाउनलोड

RSMSSB Tax Assistant Recruitment की सेकंड स्टेज परीक्षा का Admit Card हुआ जारी