LIC Assistant Admit Card 2019: लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया LIC ने Assistant पद के लिए Application invite की थी। जिसके लिए परीक्षा 21 और 22 अक्टूबर को होने वाली है। LIC Assistant Admit Card 15 अक्टूबर को LIC की official website पर जारी किया जाएगा, जिसे 22 अक्टूबर तक डाउनलोड किया जा सकेगा। LIC Assistant recruitment के लिए यह preliminary exam कंप्यूटर बेस्ड होगी। LIC एडमिट कार्ड से संबंधित जानकारी Registered Email या mobile पर प्रेषित करेगा।
LIC Assistant Preliminary Exam में Reasoning Ability के 30 अंक, Numerical Ability के 35 अंक, English Language /Hindi Language के 30 अंकों के प्रश्न पूछे जायेंगे। जिसे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाएगा।
LIC Assistant 2019 Admit Card डाउनलोड करने के लिए lic की official website पर जाना होगा।
www.licindia.in/
होम पेज पर “CAREERS” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस पर “Download of Call Letter for LIC Assistant Online Preliminary Exam” के विकल्प पर जाएं।
इसके बाद Registration number / Roll number और Password / Date of birth डाल कर login करें।
जिसके बाद स्क्रीन पर आपको admit card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर अपने पास रख लें।
परीक्षा केंद्र में admit card के साथ फोटो आईडी प्रूफ जैसे पेन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा।
ये भी पढ़े
SBI SO के लिए जारी हुआ Admit Card
UPSC Main Exam का result हुआ घोषित