हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन BSEH जल्द ही हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा HTET जल्द ही आयोजित कर सकता है। इसका Official Notification BSEH की वेबसाइट पर देख सकते है। शिक्षकों को Government Job Recruitment के लिए इस टेस्ट को पास करना जरुरी हैं। इसके लिए Candidates को HTET 2019 का Application Form भरना होगा। इसका एप्लिकेशन फॉर्म 7 अक्टूबर को आ चूका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अक्टूबर है। बता दें कि यह Exam तीन लेवल पर होगी। HTET 2019 16, 17 नवंबर 2019 को आयोजित होगी। हम आपको HTET 2019 से जुड़ी जरुरी जानकारी दे रहे हैं ताकि आपको Application Form भरने में किसी समस्या का सामना करना न पड़े।
HTET 2019
एचटीईटी 2019 के लिए आवेदन शुरू हो गए है। Official Notification के अनुसार 18 अक्टूबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है।
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)
कार्य (Item) | तारीख (Date) |
आवेदन पत्र | 7 अक्टूबर 2019 |
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख | 18 अक्टूबर 2019 |
शुल्क भरने की आखिरी तारीख | 20 अक्टूबर 2019 |
फॉर्म करेक्शन | 19/10/2019 – 23/10/2019 |
प्रवेश पत्र | 8/11/2019 |
परीक्षा तिथि | 16 -17 नवंबर |
परिणाम | घोषित किया जाएगा |
कुल 3 तरह के लेवल पर यह exam होगी, जिसमें PRT, TGT, PGT मुख्य हैं।
एचटीईटी योग्यता 2019 (HTET Eligibility 2019)
एचटीईटी के लिए आवेदन देने के लिए दी गई योग्यता होना जरुरी है।
शैक्षणिक योग्यता
Educational Eligibility लेवल 1- प्राथमिक शिक्षक Primary Teacher पोस्ट के लिए :-
- 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकंडरी पास और दो वर्षीय D.EL.ED. पास या अंतिम वर्ष में हो National Council For Teacher Education के नियम 2007 के अनुसार D.EL.ED. किया हो। या
45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकंडरी पास और National Council For Teacher Education के नियम 2002 के अनुसार दो वर्षीय D.EL.ED. किया हो। या
50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकंडरी पास और 4 वर्षीय B.EL.ED पास हो या अंतिम वर्ष में हो या
50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकंडरी पास किया हो, साथ ही दो वर्षीय D.Ed किया हो। या
ग्रेजुएशन किया हो, साथ ही दो वर्षीय D.EL.ED. पास हो या अंतिम वर्ष में हो।
- इसके साथ ही दसवीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो।
लेवल 2 – ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर TGT पोस्ट के लिए :-
- TGT के लिए कम से कम संबंधित विषय (Sanskrit /Punjabi / Urdu / Physical Education / Home Science / Arts / Music / Hindi / Mathematics / Science / Social Science) में 45 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन किया हो।
- संबंधित विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हो।
- इसके साथ ही दसवीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो।
- B.Ed किया हो।
लेवल 3 – पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT पोस्ट के लिए:-
- लेवल 3 – पोस्ट ग्रेजुएट टीचर PGT के लिए:-
- संबंधित विषय (Hindi /English /Sanskrit/ History /Geography /Home Science/ Sociology/ Psychology/ Physical Education/ Commerce/ Physics/ Chemistry/ Political Science/ Economics/ Music/ Computer Science/ Biology/ Mathematics/ Fine Arts) में 50 प्रतिशत अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
- B.Ed किया हो।
- दसवीं कक्षा तक हिंदी या संस्कृत विषय पढ़ा हो।
एचटीईटी आवेदन पत्र 2019 (HTET Application Form 2019)
एचटीईटी फीस की जानकारी बीते वर्ष के नोटिफिकेशन के आधार पर है। इस साल का official notification आने के बाद आप अपडेट जानकारी हमारे पेज से प्राप्त कर सकेंगे।शुल्क (Fees)
वर्ग (Category) | Level 1 | Level 2 | Level 3 |
हरियाणा राज्य के अनुसूचित जाति और शारीरिक अक्षम (SC और PH )उम्मीदवारों के लिए | 500/- | 900/- | 1200/- |
हरियाणा राज्य के SC और PH अभ्यर्थियों को छोड़ कर सभी वर्ग के उम्मीदवार और दूसरे राज्य के उम्मीदवार | 1000/- | 1800/- | 2400/- |
लेवल के अनुसार और वर्गो के अनुसार आवेदन शुल्क अलग-अलग है। शुल्क का भुगतान नेटबैंकिंग/डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।
एचटीईटी TET 2019 के लिए कैसे आवेदन करें
How To Apply HTET 2019?
- आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
- आवेदन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।
- http://htetonline.com/Instruction.aspx
- जिसके बाद दिए गए निर्देश पद कर Read and continue के विकल्प पर क्लिक करें।
- एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर Proceed to Apply Online के विकल्प पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन फॉर्म पर जा कर basic detail जैसे नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म दिनांक, हरियाणा राज्य मूल निवासी, धर्म, वर्ग, फोटो आईडी डिटेल डालनी होगी।
- 10वीं कक्षा की जानकारी, पत्र-व्यवहार का पता, जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उसका चयन करने के बाद दिए गए कोड को लिखें, I hereby solemnly के विकल्प पर टिक करें।
- इसके बाद candidate को अपना हाल ही का पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, Thumb impression को jpg फॉर्मेट में अपलोड करना होगा।
- Thumb impression का साइज 10 kb से 30 kb तक होना चाहिए, Signature का साइज 10 kb से 20 kb, Photo का साइज 20 kb से 50 kb तक होना चाहिए।
- फोटो अपलोड करने के बाद submit के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन शुल्क Application Fees भरना होगी, Fees के साथ बैंक का transaction charges भी शामिल हो जाएगा।
- जैसे ही शुल्क का भुगतान सफलतापूर्वक हो जाएगा, स्क्रीन पर एक confirmation page आएगा, जिसका प्रिंट आउट लेना जरुरी है।
- उम्मीदवार को इस पेज को exam center में लाना होगा।
एचटीईटी 2019 एडमिट कार्ड (HTET 2019 Admit Card)
HTET 2019 एडमिट कार्ड परीक्षा से 8 नवंबर को जारी किया जाएगा। BSEH की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। Admit Card के साथ आवेदन पत्र में लगाए पासपोर्ट साइज फोटो की 2 कॉपी, पेमेंट प्रूफ, फोटो आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी साथ लाना अनिवार्य होगा। यदि किसी स्थिति में एडमिट कार्ड डाउनलोड न हो तो special examination cell से सम्पर्क करना होगा। उम्मीदवार Examination hall जाने से पहले दिए गए निर्देश जरूर पढ़ लें।
एचटीईटी 2019 परीक्षा पैटर्न (HTET 2019 Exam Pattern)
HTET 2019 एग्जाम नवंबर में आयोजित होगी, इसमें Multiple choice questions पूछे जायेंगे। हर प्रश्न 1 अंक का होगा। हर लेवल के लिए Exam Pattern अलग होगा।
सिर्फ 1 पेपर होगा, जिसमें multiple-choice questions होंगे।
प्रश्नपत्र हल करने के लिए 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा।
किसी तरह की नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।
लेवल 1 – कक्षा 1 से 5 तक के PRT शिक्षकों के लिए –
PRT के लिए निम्न विषय के अंतर्गत प्रश्न पूछे जायेंगे।
Child Development and Pedagogy के 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
Language (हिंदी और English) के 30 प्रश्न, General Studies (Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, Haryana GK) के 30 प्रश्न, Mathematics के 30 प्रश्न, Environmental Studies के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
लेवल 1 के लिए Qualifying Marks:-
General/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 60% (90 Marks) है।
SC/ Physical Challenged (on Haryana domicile) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 55% (82 Marks) है।
ST/ Physically Challenged (of Other State) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 60% (90 Marks) है।
लेवल 2 – कक्षा 6 से 8 तक के TGT शिक्षकों और लेवल 3 – कक्षा 9 से 12 तक के TGT शिक्षकों के लिए –
TGT और PGT के लिए निम्न विषय के अंतर्गत प्रश्न पूछे जायेंगे।
Child Development and Pedagogy के 30 अंकों के 30 प्रश्न पूछे जायेंगे।
Language (हिंदी और English) के 30 प्रश्न, General Studies (Quantitative Aptitude, Reasoning Ability, Haryana GK) के 30 प्रश्न, उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
लेवल 2 और लेवल 3 के लिए Qualifying Marks:-
General/ OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 60% (90 Marks) है।
SC/ Physical Challenged (on Haryana domicile) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 55% (82 Marks) है।
ST/ Physically Challenged (of Other State) वर्ग के उम्मीदवारों के लिए Qualifying Marks 60% (90 Marks) है।
एचटीईटी परीक्षा सिलेबस 2019 (HTET Exam Syllabus 2019)
बाल विकास और शिक्षा शास्त्र Child Development and Pedagogy विषय के अंतर्गत बच्चों के सीखने और समझने की क्षमता और शैक्षणिक मनोविज्ञान से जुड़े सवाल पूछे जायेंगे। उम्र के हिसाब से बच्चे के सीखने की क्षमता बदलती है, इसलिए लेवल 1 में 6 से 11 साल के student पर focus किया जाएगा। लेवल 2 में 11 से 16 साल के स्टूडेंट और लेवल 3 में 14 से 17 साल के स्टूडेंट पर focus रहेगा।
सामान्य अध्ययन में हरियाणा राज्य से जुड़ी जानकारी, तर्क योग्यता से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।
उम्मीदवार को PGT और TGT के लिए विषय का चुनाव करना होगा। प्रश्नपत्र के चौथे खंड में कुल 60 अंकों के विषय से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे।
एचटीईटी 2019 परिणाम
HTET 2019 Result
नतीजे हरियाणा स्कूल एजुकेशन बोर्ड की वेबसाइट पर घोषित किये जायेंगे। उम्मीदवार अपने पास एडमिट कार्ड को संभाल कर रखें। Result की लिंक आप हमारे पेज से भी प्राप्त कर सकेंगे।