DSSSB Lower Division Clerk Admit Card 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग DSSSB ने Lower Division Clerk के पद पर वैकेंसी निकाली थी। DSSSB इसके लिए Written Exam आयोजित करेगा। जिन उम्मीदवारों ने Lower Division Clerk पद के लिए आवेदन किया है और DSSSB ने जिसका आवेदन स्वीकार किया है, विभाग उनका Admit Card जारी करेगा। उम्मीदवार नीचे दी गई लिंक के जरिये Admit Card डाउनलोड कर सकते है।
DSSSB Lower Division Clerk Admit Card 2019: Admit card डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले DSSSB की official website पर जाएं।
http://dsssb.delhi.gov.in/
इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे Admit Card से संबंधित नोटिस देंखे।
इस लिंक पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
जिसके बाद Application number और Date of birth डाल कर Login करें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को अपना Admit Card दिखाई देगा।
उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
JPSC Assistant Engineer के 637 पदों पर vacancy
SSC Stenographer के लिए आवेदन हुए शुरू, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन