JPSC Assistant Engineer के 637 पदों पर vacancy

JPSC Assistant Engineer Vacancy 2019: झारखंड लोक सेवा आयोग JPSC ने Assistant Engineer के 637 पदों पर vacancy निकाली है। Assistant Engineer के पद पर भी Civil,  Mechanical जैसी categories में divided है। यह भर्ती Road Construction Department, Water resources department, Water and sanitation department के लिए की जा रही है।

JPSC Assistant Engineer Application Form 2019: JPSC के Assistant Engineer पद पर आवेदन 15 अक्टूबर से शुरू किये जायेंगे, इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख 11 नवंबर रहेगी। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे। यह पद स्थायी है और इसके लिए वेतन 9300-34800 रुपए के मध्य दिया जाएगा।

JPSC Assistant Engineer Eligibility 2019: Application Form भरने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। Educational Qualification में उम्मीदवार ने संबंधित विषय में Engineering की हो।

JPSC Assistant Engineer Exam Pattern 2019: नौकरी में चयन Primary Written Exam, Main Written Exam और Interview के आधार पर किया जाएगा। Primary Written Exam में दो तरह के पेपर होते हैं। पहला पेपर General knowledge का होगा, दूसरा Engineering से जुड़े subject का होगा। General Knowledge के 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, जिसे हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। Engineering से जुड़े 200 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे, इसे भी हल करने के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा।

 

अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

SSC Stenographer के लिए आवेदन हुए शुरू, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

 

UP Police Constable Exam का result हुआ घोषित, उम्मीदवारों को अब करवाना होगा document verification