SSC Stenographer के लिए आवेदन हुए शुरू, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

SSC Stenographer Vacancy 2019: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने स्टेनोग्राफर पद के लिए Competitive exam के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। Application Form सिर्फ ऑनलाइन ही भरी जा सकती है। SSC इस एग्जाम के जरिये स्टेनोग्राफर ग्रेड C और स्टेनोग्राफर ग्रेड D के पदों पर भर्ती करेगी। 

SSC Stenographer Application Form 2019: SSC ने इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है। SSC यह Computer Based Examination 5 मई से 7 मई 2020 तारीख तक आयोजित करेगा। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किये जा सकेंगे। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करने के बजाय ऑफलाइन चालान भर कर भी कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

SSC Stenographer Eligibility 2019: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। स्टेनोग्राफर ग्रेड C के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और स्टेनोग्राफर ग्रेड D के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष होना चाहिए। Educational Qualification में उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा या उसके समकक्ष कोई कोर्स किया हो। 

आवेदन शुल्क 100 रुपए है। महिला/ SC /ST /PwD वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं है। ऑनलाइन शुल्क भुगतान BHIM UPI /नेटबैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड से किया जा सकता है। ऑफलाइन भुगतान के लिए उम्मीदवार को SBI बैंक का चालान भरवाना होगा। 

SSC Stenographer Selection Process and Exam Pattern 2019: स्टेनोग्राफर पद के लिए Computer based examination होगी, qualify करने वाले उम्मीदवारों का skill test लिया जाएगा। Computer based examination का दो घंटे के लिए होगी। इसमें General intelligence & Reasoning के 50 प्रश्न, General Awareness के 50 प्रश्न, English Language and Comprehension के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे।

official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
Railway ने 135 पद पर Engineers Apprenticeship के लिए आमंत्रित किये आवेदन

UP Police Constable Exam का result हुआ घोषित, उम्मीदवारों को अब करवाना होगा document verification