UP Police Constable Exam 2019: उत्तरप्रदेश राज्य के जिन उम्मीदवारों ने पुलिस कॉन्स्टेबल की नौकरी के लिए आवेदन दिया था, उनका इंतजार अब खत्म हो गया है। UP Police Constable Exam का result घोषित हो चूका है। जिन उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए यह परीक्षा दी थी, वे official website पर अपना result देख सकते हैं।
UP Police Constable Exam 2019: उत्तरप्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा UP Police Constable Exam 27 और 28 जनवरी को उत्तरप्रदेश के कई क्षेत्रो में आयोजित की गई थी। विशेष जानकारी बता दे कि जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ हैं, उन्हें 5 अक्टूबर को PET और document verification के लिए विभाग से सम्पर्क कर जाना होगा।
UP Police Constable Exam 2019: UPPRPB इस result के बाद Physical Standard Test और document verification करवाएगी।
उम्मीदवार अपना result देखने के लिए ये process अपनाएं।
सबसे पहले UPPRPB की official website पर जाएं।
होमपेज पर ही आपको इससे संबंधित एक नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करते ही एक pdf फाइल खुलेगी। इसमें पास हुए उम्मीदवारों के नाम दिए गए हैं।
उम्मीदवार को इसमें अपना नाम ढूँढना होगा।
notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
IBPS RRB Clerk के प्री एग्जाम के result हुए declare
Railway ने 135 पद पर Engineers Apprenticeship के लिए आमंत्रित किये आवेदन