Railway ने 135 पद पर Engineers Apprenticeship के लिए आमंत्रित किये आवेदन

Railway Trainee Apprenticeship 2019: कोंकण रेलवे ने ट्रेनी अप्रेंटिस के पद पर आवेदन आमंत्रित किये है। 1 अक्टूबर से Railway Trainee Apprenticeship के पद पर आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर है। रेलवे ने ट्रेनी अप्रेंटिस के पद पर 135 वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी इंजीनियर के पद पर है, जिसमें 30 पद Civil , 30 पद Electrical, 18 पद Electronics & Telecommunication, 5 पद Mechanical branch के लिए हैं। Civil diploma किए हुए उम्मीदवारों के लिए 24 पद, Diploma (Electrical) पद के लिए 28 पद पर वैकेंसी हैं। अनारक्षित वर्ग को आवेदन के लिए 100 रुपए शुल्क भुगतान करना होगा, SC /ST /EWS /PH /महिला /अल्पसंख्यक वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क शून्य हैं। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। Application Form भरने के लिए यहां क्लिक करें।
Railway Trainee Apprenticeship Eligibility 2019:  उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए इंजीनियर के पद पर चार वर्षीय Electrical/ Electronics & Power Engineering/ Mechanical/ Computer Science/ Civil में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की हो। उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है। SC /ST वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।
Railway Trainee Apprenticeship 2019: चयनित ग्रेजुएट इंजीनियर को 4984/- रुपए वेतन, डिप्लोमा होल्डर को 3542/- वेतन दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के लिए चयन प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा।

official notification के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
IBPS RRB Clerk के प्री एग्जाम के result हुए declare

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा Bihar Police SI Exam के लिए तारीखे हुए घोषित