Social Welfare Department Bihar ने विभिन्न पदों पर निकाली 79 वैकेंसी

Social Welfare Department Bihar Recruitment 2019: सोशल वेलफेयर डिपार्टमेंट बिहार SWDB ने विभिन्न पदों पर नौकरी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। Welfare Department Bihar ने अकाउंट ऑफिसर, अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, लॉ कम एग्जामिनर, कंसल्टेंट, डेटा एनालिस्ट, सोशल वर्कर, आउटरीच वर्कर, केस वर्कर/ चाइल्ड वेलफेयर ऑफिसर, हाउस फादर, हाउस मदर, पेरामेडिकल स्टाफ, नर्स पदों पर कुल 79 वैकेंसी जारी की है। इन पदों पर वेतन भी अलग-अलग निर्धारित किया गया है।

Social Welfare Department Bihar Job Application Form 2019:

विभाग ने दिए गए सभी पदों पर आवेदन शुरू कर दिए है। उम्मीदवार आवेदन ऑनलाइन कर सकते है। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 21 नवंबर है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को SWDB की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर login करना होगा। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

Social Welfare Department Bihar Job Eligibility 2019:

Welfare Department ने विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग Educational qualification तय की है। अकाउंट ऑफिसर के लिए MBA (Finance), अकाउंटेंट के लिए Bcom होना जरुरी है। अन्य पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता देखने के लिए यहां क्लिक करें।

Social Welfare Department Bihar Job Selection Procedure 2019:

Department ने इन विभिन्न पदों पर चयन Education में हासिल हुए प्राप्तांको के आधार पर किया जाएगा। इस आधार पर एक मेरिट सूचि तैयार की जाएगी और उम्मीदवारों का document verification करवाया जाएगा।

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

ये भी पढ़े

BSSC ने Urdu Translators के लिए निकाली 1505 पदों पर वैकेंसी

State Health Society Bihar ने Pharmacist के 1311 पदों पर की भर्ती शुरू, इस लिंक से करें आवेदन