BSSC ने Urdu Translators के लिए निकाली 1505 पदों पर वैकेंसी

BSSC Urdu Translator Recruitment 2019: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने उर्दू भाषा जानने वालों के लिए वैकेंसी जारी की है। विभाग ने उर्दू अनुवादक, सहायक उर्दू अनुवादक, राजभाषा सहायक (उर्दू) पद पर 1505 वैकेंसी के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। इसमें सहायक उर्दू अनुवादक (Assistant Urdu Translator) के लिए 1294 पद, उर्दू अनुवादक (Urdu Translator) के लिए 202 पद, राजभाषा सहायक उर्दू (Official Language Assistant Urdu) के लिए 9 पद पर भर्ती की जाना है।

BSSC Urdu Translator Recruitment 2019:

बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी इन वैकेंसी पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किये जा सकते है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए है, आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है। General और OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और SC, ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपए है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।

BSSC Urdu Translator Recruitment 2019:

विभाग में उर्दू अनुवादक के लिए उम्मीदवार के पास उर्दू विषय के साथ Graduation किया हो, अनिवार्य है। सहायक उर्दू अनुवादक पद के लिए उर्दू विषय में कम से कम 100 अंकों के साथ इंटरमीडिएट(+2), राजभाषा सहायक (उर्दू) के लिए उर्दू विषय के साथ Graduation किया हो।

BSSC Urdu Translator Recruitment 2019:

इन पदों पर नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की official website http://www.bssc.bih.nic.in/ पर देखी जा सकती है।
सहायक उर्दू अनुवादक वैकेंसी की Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

उर्दू अनुवादक वैकेंसी की Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

राजभाषा सहायक (उर्दू) वैकेंसी की Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

ये भी पढ़े
Indian Railway IRCON ने Civil Manager पद पर निकाली वैकेंसी

SSC Stenographer Skill Test का Admit Card हुआ जारी