SSC Stenographer Admit Card: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन SSC ने Stenographer पद पर नौकरी के लिए साल 2018 में आवेदन आमंत्रित किये थे, जिसके Document Verification और Skill Test के Admit Card विभाग ने जारी कर दिए है। Stenographer पद पर ग्रेड C & D लेवल पर भर्ती के लिए Computer based examination के बाद SSC स्किल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाना होगा।
SSC Stenographer Admit Card कैसे करें डाउनलोड?
उम्मीदवार को Admit Card डाउनलोड करने के लिए SSC की वेबसाइट पर जाना होगा।
http://ssc.nic.in/
official website के होमपेज पर उम्मीदवार को Login करने के लिए विकल्प दिखाई देगा।
उम्मीदवार को आवेदन करते समय प्राप्त हुए Username और Password डाल कर Login करना होगा।
लॉगिन सफलतापूर्वक होने के बाद स्क्रीन पर Admit Card के लिए विकल्प दिखेगा।
उम्मीदवार इस पर क्लिक कर Admit Card को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।
उम्मीदवार सिर्फ एक बार ही Admit Card डाउनलोड कर सहेज कर रखें, बार-बार Admit Card डाउनलोड करने से SSC वेबसाइट उम्मीदवार को ब्लॉक कर सकती है।
SSC Stenographer Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Bihar COMFED Junior Technician का Admit Card हुआ जारी