UKSSSC Assistant Accountant Recruitment 2019: उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन UKSSSC ने Assistant Accountant के पद पर वैकेंसी निकाली है। UKSSSC इस पद पर भर्ती गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के विभागों में करेगा। Assistant Accountant के पद पर कुल 93 वैकेंसी है। UKSSSC ने पद पर वेतन 5200-20200 रुपए तय किया है।
UKSSSC Assistant Accountant Application Form 2019:
UKSSSC ने पद पर vacancy के लिए notification 25 अक्टूबर को जारी कर दिया था। उम्मीदवारों को इस नौकरी के लिए आवेदन सिर्फ ऑनलाइन करना होगा। आवेदन की लिंक एक्टिवेट हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर तय की गई है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
UKSSSC Assistant Accountant Eligibility 2019:
UKSSSC ने Assistant Accountant पद पर आवेदन के लिए योग्यता तय की है, इसके अनुसार उम्मीदवार के पास Commerce में Graduation या BBA या Accountancy में Post Graduation किया होना जरूरी है। इसके साथ ही हिंदी टाइपिंग में 4000 key depression per hour होना चाहिए।
UKSSSC Assistant Accountant Selection Procedure 2019:
नौकरी में चयन Written Exam के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा में objective type के प्रश्न पूछे जायेंगे। यह पेपर 100 अंकों का होगा, जिसे उम्मीदवार को 2 घंटे में हल करना होगा। परीक्षा का सिलेबस UKSSSC की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी, एक गलत उत्तर के लिए 1/4 अंक काटे जायेंगे।
Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
UPSC ने जारी की कई पदों पर 67 Vacancy