Bihar COMFED Junior Technician Admit Card 2019: बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) में जूनियर टेक्नीशियन Junior Technician जूनियर टेक्नीशियन के पद पर वैकेंसी है, जिसके लिए COMFED ने बीते दिनों आवेदन आमंत्रित किये थे। जिन उम्मीदवारों ने COMFED Junior Technician पद पर जनवरी-फरवरी में आवेदन किया था, उन उम्मीदवारों का लिखित परीक्षा के लिए Admit Card जारी कर दिया गया है। यह Admit Card डाउनलोड करने के लिए आखिरी तारीख 10 नवंबर रहेगी।
Bihar COMFED Junior Technician Admit Card कैसे डाउनलोड करें?
उम्मीदवार सबसे पहले COMFED की official website पर जाएं।
http://www.sudha.coop/
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें।
COMFED की official website के होमपेज पर आपको Admit Card का विकल्प दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा।
इस पेज पर उम्मीदवार अपना Registration Number और Password डाल कर login करें।
स्क्रीन पर उम्मीदवार को अपना admit card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
IBPS RRB PO का Result हुआ declare