IBPS RRB PO का Result हुआ declare

IBPS RRB PO Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन IBPS ने बीते दिनों रीजनल रूरल बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर RRB PO पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी। चयनित उम्मीदवारों का प्री और मेन एग्जाम के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा। IBPS ने RRB के लिए ग्रुप A ऑफिसर स्केल (I, II, III) के लिए यह लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसके Result आ गए है। 

IBPS RRB PO Result 2019: कैसे देखें IBPS RRB PO के लिए Result?

उम्मीदवार नतीजे देखने के लिए IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। 

https://www.ibps.in/ 

वेबसाइट के होमपेज पर Result के लिए लिंक दी गई है। 

IBPS RBB Officer Scale -I, II, III Notification दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज ओपन होगा, जिस पर उम्मीदवार से Registration number / Roll number और Password / Date of birth मांगा जाएगा।

उम्मीदवार इस पर मांगी गई जानकारी डालें।

स्क्रीन पर अब उम्मीदवार को अपना result दिखाई देगा, उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रखें।

 

IBPS RRB PO Result देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

ये भी पढ़े

RPSC ने Librarian और Veterinary Officer पदों पर निकाली 912 vacancy 

 

UPSC ने जारी की कई पदों पर 67 Vacancy