UTET 2019 Admit Card : बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, उत्तराखंड UBSE स्कूली शिक्षकों की पात्रता जांचने के लिए UTET परीक्षा आयोजित करता है। यह वैकेंसी के अनुसार हर साल आयोजित होती है। जिन उम्मीदवारों ने UTET 2019 के लिए Application Form भरा था, वे UBSE की official website पर जा कर परीक्षा में शामिल होने के लिए Admit Card डाउनलोड कर लें। UBSE विभाग ने जिन उम्मीदवारों के आवेदन पत्र स्वीकार किये है, UTET की official website पर उनके Admit Card जारी कर दिए है।
UTET 2019 Admit Card : Exam Center पर Admit Card के साथ निम्न document साथ लाएं।
UTET Admit Card के साथ Exam Center में फोटो आईडी प्रूफ जैसे पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आईडी साथ लाएं। यदि Admit Card पर उम्मीदवार की फोटो सही नहीं हो तो उम्मीदवार दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाएं।
UTET 2019 के लिए कैसे करें Admit Card डाउनलोड?
उम्मीदवार UTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए UBSE की Official Website पर जाना होगा।
https://ubseonline.uk.gov.in/
इसके बाद उम्मीदवार को लॉगिन करना होगा।
लॉगिन करने के लिए होमपेज पर Register for UTET के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जिसके बाद login करने के लिए विकल्प सामने आएगा।
Login ID और Password डाल कर नीचे लिखा हुआ Captcha code डाल कर लॉगिन करें।
login करने के बाद UTET Admit Card के विकल्प पर क्लिक करें, स्क्रीन पर आपको अपना Admit Card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले कर रख लें।
UTET Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
CG High Court ने ट्रांसलेटर पद पर इंटरव्यू के लिए जारी किया Admit Card