RRC ने Assistant Loco Pilot और Technician Grade-III पदों पर जारी की 306 Vacancy

RRC Assistant Loco Pilot and Technician Grade-III Job Vacancy 2019: रेलवे भर्ती विभाग RRC ने असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए vacancy जारी की है। कुल 306 पदों पर भर्ती की जानी है, जिसमें 221 पद टेक्नीशियन और 85 पद असिस्टेंट लोको पायलट के लिए हैं। RRC ने पदों के लिए वेतन भी अच्छा तय किया है। दोनों पदों पर अलग-अलग allowances के साथ 19,900 रुपए का वेतन दिया जाएगा। नौकरी में चयन के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी।

RRC Assistant Loco Pilot and Technician Grade-III Job Application Form 2019: रेलवे भर्ती विभाग RRC ने Assistant Loco Pilot, Technician Grade-III पदों के लिए आवेदन शुरू कर दिए है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 नवंबर 6 बजे तक है। जिन उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना है, वे यहां क्लिक करें।

RRC Assistant Loco Pilot and Technician Grade-III Job Eligibility 2019: Assistant Loco Pilot पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेट्रिक कक्षा के साथ, SSLC plus ITI का सर्टिफिकेट हो। यह सर्टिफिकेट Electronic / Mechanic में होना चाहिए। Technician Grade III में Carpenter, Carriage and Wagon, Diesel Electrical, Electrical /Power, Electrical /TRD, EMU, Fitter, Machinist, Mason, Millwright, Multi Skilled Fitter, Painter, Refrigeration and Air Conditioning, Signal, Telecommunication, Welder विभाग के लिए है। Educational Qualification की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

RRC Assistant Loco Pilot and Technician Grade-III Job Selection Procedure 2019: नौकरी में चयन Written Exam, Document verification, Medical Examination के आधार और किया जाएगा। Written Exam का syllabus RRC की official website पर notification पर अपलोड किया जाएगा। यह प्रश्नपत्र English /हिंदी /मराठी /गुजराती भाषा में हल करना होगा। 

Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

 

ये भी पढ़े 

BHU ने जारी किया रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट RET 2019 के लिए Admit Card 

 

Indian post छत्तीसगढ़ राज्य में करेगी 1799 पदों पर भर्ती, 10वीं पास कर सकेंगे Apply