RPSC ने PRO की Written Exam के लिए जारी किया Admit Card

RPSC PRO Admit Card 2019: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन RPSC ने पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PRO पद के लिए Application Form जारी किये थे, स्वीकार किये गए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के Admit Card जारी कर दिए गए है। नोटिफिकेशन के अनुसार RPSC विभाग 23 पदों पर पब्लिक रिलेशन ऑफिसर PRO की भर्ती करेगा। PRO पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास राष्ट्रिय/ राज्य स्तर के अख़बार में 5 वर्ष का अनुभव रहा हो या मान्यता प्राप्त संस्था से उम्मीदवार ने पत्रकारिता में डिप्लोमा किया हो। यह परीक्षा अजमेर/जयपुर में आयोजित की जा सकती है। 

RPSC PRO के लिए कैसे करे Admit Card डाउनलोड?

सबसे पहले उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन RPSC की Official Website पर जाएं।

https://rpsc.rajasthan.gov.in/ 

होम पेज पर उम्मीदवार को Admit Card Link For Public Relation Officer के लिए लिंक दिखाई देगी।

इस पर क्लिक करने पर नया पेज ओपन होगा।

Public Relation Officer 2019 के विकल्प पर क्लिक करें, जिससे कि एक नया पेज ओपन होगा।

इस पर get admit card की लिंक पर क्लिक करें, जिससे दोबारा नया पेज ओपन होगा। 

इस पर Application number, Date of birth, और नीचे लिखा हुआ Text बॉक्स में लिखें।  

इसके बाद get admit card पर क्लिक करें।

स्क्रीन पर आपको admit card दिखाई देगा।

इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।

Exam Center पर इसे साथ लाना जरुरी है।

 

Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

Official notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

RRC ने Assistant Loco Pilot और Technician Grade-III पदों पर जारी की 306 Vacancy 

BHU ने जारी किया रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट RET 2019 के लिए Admit Card