Indian Post Chhattisgarh Job Recruitment 2019: भारतीय डाक विभाग Indian Post ने ग्रामीण डाक सेवक Post Master के कई पदों पर Vacancy निकाली है। यह वैकेंसी छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना राज्य के लिए हैं। छत्तीसगढ़ राज्य में 1799 पदों पर भर्ती होना है। इस पद पर आवेदन करने के लिए अधिक शैक्षणिक योग्यता की भी जरूरत नहीं है। ग्रामीण डाक सेवक पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 से 14,500 रुपए प्रति महीने वेट मिलेगा।
Indian Post Chhattisgarh Job Application Form 2019: ग्रामीण डाक सेवक Post Master पद पर Application Form online भरना होंगे। इसके लिए आवेदन शुरू हो चुके है। आवेदन भरने की आखिरी तारीख 14 नवंबर है। Application Fees अनारक्षित वर्ग, OBC वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये है। महिला, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
Indian Post Chhattisgarh Job Eligibility 2019: आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार ने गणित और अंग्रेजी विषय के साथ 10वीं कक्षा पास की हो। छत्तीसगढ़ राज्य के उम्मीदवारों ने हिंदी भाषा 10वीं कक्षा तक, आंध्रप्रदेश-तेलंगाना के उम्मीदवारों ने तेलगु भाषा पढ़ी हो। उम्मीदवार ने कम्प्यूटर स्कूल या कॉलेज सहायक विषय के तौर पर पढ़ रखा हो या 60 दिन का कम्प्यूटर में Basic training course किया हो।
Indian Post Chhattisgarh Job Selection Procedure 2019: नौकरी में चयन 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा, भले ही उम्मीदवार ने इसके अतिरिक्त एजुकेशन हासिल की हो। 4 decimal तक अंकों को चयन करने के लिए शामिल किया जाएगा।
Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
ESIC ने डॉक्टर्स के पद पर निकाली 32 Vacancy
Indian Navy ने MR PFT के लिए जारी किया Admit Card, इस टेस्ट के जरिये की जाएगी 400 पदों पर भर्ती