Indian Navy MR PFT Admit Card 2019: भारतीय नौसेना Indian Navy ने Matric recruit के लिए Physical Fitness Test (PFT) के लिए Admit Card जारी किया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने Matric Recruit के लिए Indian Navy Sailor Exam दी थी, वे PFT के लिए Admit Card डाउनलोड कर सकते हैं। Physical Fitness Test में 16 किलोमीटर दौड़ सात मिनट में पूरा करनी होगी, 20 उठक-बैठक, 10 push-ups करवाया जाएगा। इस टेस्ट के जरिये 400 पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार PFT के लिए समय, तारीख, स्थान से जुड़ी जानकारी Admit Card में देख सकते हैं।
इस तरह डाउनलोड करें Indian Navy Matric Recruit के लिए Admit Card ?
उम्मीदवार Physical Fitness Test के लिए Admit Card डाउनलोड करने के लिए Indian Navy की official website पर जाना होगा।
https://www.joinindiannavy.gov.in/en/account/login
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार को Email Address, Password और Captcha Code डाल कर लॉगिन करें।
लॉगिन करने के बाद Indian Navy MR PFT Admit Card के लिए लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
अब स्क्रीन पर आपको Admit Card दिखाई देगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर रख लें।
उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर Admit Card लाना जरुरी है।
Official Notification देखने के लिए यहां क्लिक करें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
Indian Navy AA और SSR के Result हुए घोषित, इस लिंक से करे चेक