RSMSSB Tax Assistant Admit Card 2019: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड RSMSSB ने Tax Assistant पद के लिए second stage exam के लिए Admit Card जारी कर दिए है। official website पर इससे जुड़ी जानकारी देखी जा सकती है। बता दें कि RSMSSB ने Tax Assistant recruitment के लिए 2018 में official notification निकाला था, जिसके लिए pre exam हो चुकी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं, वे अगली स्टेज की exam के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह Exam 16 अक्टूबर को आयोजित होगी। ये एक Computer Efficiency Test होगा, जिसमें Typing Speed Test और MS Excel Efficiency Test लिया जाएगा। इस टेस्ट को ऑनलाइन हल करने के लिए एक कम्प्यूटर दिया जाएगा, जिसके लिए admit card डाउनलोड करते समय शुल्क का भुगतान करना होगा।
RSMSSB Tax Assistant Recruitment Exam Part 2 के लिए Admit Card इस तरह डाउनलोड करें।
सबसे पहले उम्मीदवार RSMSSB की official website पर जाना होगा।
www.sso.rajasthan.gov.in/
जिसके बाद login करने का पेज सामने आएगा।
login करने के लिए SSOID या Username, Password, Captcha code डाल कर login करें।
login करने के तुरंत बाद ही स्क्रीन पर admit card दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर जरूर रख लें।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
LIC Assistant Recruitment Exam का Admit Card करें इस तरह डाउनलोड
HTET 2019: हरियाणा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की योग्यता, सिलेबस, एडमिट कार्ड से जुड़ी जानकारी