UPSC Main Exam का result हुआ घोषित

UPSC Main Exam Result 2019: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन UPSC ने बीते दिनों Indian economic services और Indian statistical services पर विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया था, जिसमें चयन के लिए Preliminary exam हुई थी। Pre exam qualify कर चुके उम्मीदवारों के लिए  main exam आयोजित करवाई गई, जिसके नतीजे UPSC ने घोषित कर दिए है। जो उम्मीदवार main exam में शामिल हुए थे, वे अपने नतीजे देख सकते हैं। 

UPSC Main Exam Result 2019: जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ हैं, उन्हें निर्धारित तिथि को original document या certificates पर्सनालिटी टेस्ट/इंटरव्यू के समय साथ लाना होंगे, जिसमें आयु, शैक्षणिक योग्यता, जाति, शारीरिक अक्षमता (यदि है तो) से जुड़े सर्टिफिकेट प्रमुख है। 

UPSC Main Exam Result 2019: UPSC  Indian Economic services और Indian Statistical services के Result इस तरह देखें:

Result देखने के लिए UPSC की official website पर जाइये।

https://www.upsc.gov.in/

What’s new  वाले विकल्प पर result के लिए notification दिखाई देगा।

इस पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।

जिस पर Result देखने के लिए लिंक होगी।

इस पर क्लिक करते ही pdf फाइल खुलेगी, जिसमें उम्मीदवार को अपना रोल नंबर तलाशना होगा।

 

UPSC Result देखने के लिए यहां क्लिक करें।

 

ये भी पढ़े 

 

DSSSB ने जारी किया Lower Division Clerk के लिए Admit card 

 

JPSC Assistant Engineer के 637 पदों पर vacancy