IBPS RRB Clerk के प्री एग्जाम के result हुए declare

IBPS RRB Clerk Preliminary Exam Result 2019: इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग IBPS ने रीजनल रूरल बैंक RRB के prelims exam के result घोषित कर दिए है। IBPS ने RRB Office Assistant (Clerk) के पद पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की थी। यह परीक्षा 17 अगस्त को संचालित की गई थी, जिसके नतीजे आज घोषित कर दिए गए है। जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB Clerk exam दी थी, वो नीचे दी गई लिंक के जरिए Result 7 अक्टूबर तक देख सकते हैं।

IBPS RRB Clerk Preliminary Exam Result 2019: Preliminary exam के बाद इन उम्मीदवारों को main exam से गुजरना होगा। यह एग्जाम 20 अक्टूबर को होने वाली है। main exam के बाद उम्मीदवारों को Interview की process से भी गुजरना होगा। 

IBPS RRB Clerk Preliminary Exam Result 2019 के नतीजे इस तरह देखें।

सबसे पहले IBPS की official website पर जाएं।

होमपेज पर IBPS RRB preliminary exam का result देखने के लिए नोटिफिकेशन आएगा।

इस लिंक पर क्लिक करें।

इसके बाद आपको Registration number / Roll number और पासवर्ड या Date of Birth डाल कर login करना होगा।

जिसके बाद उम्मीदवार अपना नतीजा देख पाएंगे।

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े

बिहार पुलिस एसआई परीक्षा Bihar Police SI Exam के लिए तारीखे हुए घोषित

 

एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर LIC AAO Interview के नतीजे हुए घोषित