एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर LIC AAO Interview के नतीजे हुए घोषित

LIC AAO Interview Result 2019: LIC ने असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर Assistant administrative officer की वैकेंसी निकाली थी। इस पद पर नौकरी के लिए pre exam और main exam आयोजित की गई थी, main exam के नतीजे 29 जुलाई को घोषित किये गए, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों का 19 अगस्त से 6 सितंबर के बीच Interview हुआ। LIC Assistant administrative officer Interview के नतीजे घोषित कर दिए है।

LIC AAO Interview Result 2019: यह वैकेंसी LIC ने 590 पदों पर भर्ती के लिए निकाली थी। बता दे कि लगभग 880 उम्मीदवारों ने LIC AAO main exam पास की, जिसके बाद 470 उम्मीदवारों ने interview phase को पास किया है। मेडिकल एग्जाम पास होने के बाद उम्मीदवारों की पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

LIC AAO Interview Result 2019:

LIC AAO Interview के result देखने के लिए LIC की official website पर जाना होगा।

इसके बाद सबसे नीचे career के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, इनमें से Recruitment of Assistant Administrative Officer 2019 पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद Category वाइज नतीजे देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें और pdf फाइल में अपना नाम ढूंढे।

 

नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े 

FCI फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने Manager पोस्ट पर निकाली 330 vacancy

 

IBPS PO की Preliminary Exam का जारी हुआ Admit Card