IBPS PO Admit Card 2019: इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग IBPS ने Probationary officer के लिए Admit Card जारी कर दिया है। IBPS PO के लिए Preliminary Exam 12,13,19, 20 अक्टूबर को होने वाले है। IBPS हर साल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा करवाता है। नौकरी में चयन के लिए उम्मीदवार को Preliminary Exam के बाद Main exam और Interview से गुजरना होगा।
IBPS PO Admit Card 2019: इस एग्जाम के जरिए IBPS PO के पद पर 4336 वैकेंसी पर भर्ती करेगा। Preliminary exam में English Language के 30 , Quantitative Aptitude के 35, Reasoning Ability से जुड़े 35 प्रश्न पूछे जायेंगे। यह पेपर अधिकतम 100 अंक का होगा।
Admit Card के साथ उम्मीदवार फोटो आईडी प्रूफ जैसे पेन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस साथ ले जाना होगा। उम्मीदवार परीक्षा केंद्र पर तय समय से आधा घंटे पहले पहुंचे।
IBPS PO Admit Card 2019: Admit card डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
उसके बाद होम पेज पर IBPS PO के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने का नोटिफिकेशन आएगा।
इस लिंक पर क्लिक करते ही IBPS PO Preliminary Exam Call letter download का विकल्प आएगा, उस पर क्लिक करें।
जिसके बाद उम्मीदवार को Registration No/ Roll No और Password/ Date Of Birth डाल कर लॉगिन करना होगा।
जिसके बाद screen पर आपको IBPS PO Admit card दिखाई देगा।
Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
FCI फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने Manager पोस्ट पर निकाली 330 vacancy