बिहार पुलिस एसआई परीक्षा Bihar Police SI Exam के लिए तारीखे हुए घोषित

Bihar Police SI Exam date 2019: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग BPSSC ने बिहार पुलिस एसआई Bihar Police SI पद पर वैकेंसी घोषित की है, जिसके लिए Online Application Form अगस्त में fill किये गए है। Bihar Police SI के परीक्षा की तारीख BPSSC ने घोषित कर दी है। यह परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी। 22 दिसंबर को preliminary exam होने के बाद main exam होगी, main exam की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
Bihar Police SI Exam date 2019: बिहार पुलिस एसआई परीक्षा के लिए अभी admit card अभी जारी नहीं किए गए है। परीक्षा तिथि के दस दिन पहले admit card ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। बता दे कि इस vacancy के जरिये SI के 2064 पदों पर भर्ती किया जाना है।
Bihar Police SI Exam date 2019: Bihar Police SI Preliminary Exam में 200 अंकों का एक प्रश्न पत्र होगा, इसमें कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। इसमें General knowledge और Current affair से जुड़े प्रश्न पूछे जायेंगे। qualify होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 30 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना होंगे। मेरिट सूचि तैयार करने के लिए आरक्षण नियमों का अनुसरण किया जाएगा।

Preliminary Exam के बाद main exam आयोजित की जाएगी, इसके बाद Physical Efficiency test लिया जाएगा, जिसमें running और दूसरी physical sports activity करवाई जाएगी।

ये भी पढ़े

IBPS PO की Preliminary Exam का जारी हुआ Admit Card

एलआईसी असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर LIC AAO Interview के नतीजे हुए घोषित