UPPCL Junior Engineer Trainee 2019: उत्तरप्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड UPPCL ने जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल (ट्रेनी) के पद पर 296 वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में है। पद पर वेतन सातवें कमीशन के अनुसार 44,900 रुपए वेतन दिया जाएगा, इसके साथ ही dearness और other allowance दिए जायेंगे।
UPPCL Junior Engineer Trainee Application Form 2019: इसके लिए आवेदन 23 सितंबर से शुरू हो चुके है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन ही किये जा सकते है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर है। अनारक्षित वर्गो के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है, शारीरिक अक्षम वर्ग के उम्मीदवारों को सिर्फ 10 रुपए चार्ज देना होगा। SC /ST वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपए है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
UPPCL Junior Engineer Trainee Eligibility 2019: आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को हिंदी भाषा का ज्ञान होना जरुरी है, यदि उम्मीदवार ने High School हिंदी से पास नहीं की है तो उसे अलग से Registrar Department Examination Govt of UP द्वारा परीक्षा देनी होगी। उम्मीदवार ने तीन वर्षीय Electrical Engineering में तीन वर्षीय डिप्लोमा किया हो। उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
UPPCL Junior Engineer Trainee Selection Process 2019: नौकरी में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, यह परीक्षा Computer based test होगी। परीक्षा 3 घंटे की होगी, जिसमें 200 अंको के 200 प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें 150 प्रश्न इंजीनियरिंग ब्रांच के होंगे, 20 प्रश्न General knowledge , 20 प्रश्न Reasoning के, 10 प्रश्न हिंदी के पूछे जायेंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, हर एक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जायेंगे।
उम्मीदवार official notification के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
HSSC ने declare किया जूनियर इंजीनियर JE का result
नेशनल हेल्थ मिशन NHM MP ने जारी किया स्टाफ नर्स और ANM पोस्ट के लिए Admit Card