FCI फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने Manager पोस्ट पर निकाली 330 vacancy

FCI Job Recruitment 2019: फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया FCI ने मैनेजर के पद पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी General, Depot, Movement, Accounts, Technical, Civil Engineering, Electrical, Mechanical Engineering विभाग के लिए है। चयनित उम्मीदवार को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह भर्ती अलग-अलग जोन पर 330 पदों पर की जाने वाली है।

FCI Application Form 2019: नौकरी के लिए आवेदन शुरू हो गए है। आवेदन सिर्फ ऑनलाइन किया जा सकेगा। आवेदन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर रहेगी। आवेदन शुल्क 800 रुपए है। SC, ST, PWD और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवार सिर्फ एक ज़ोन के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। Application Form भरने के लिए यहां क्लिक करें।

FCI Job Eligibility 2019: FCI ने आवेदन हेतु कुछ योग्यताएं तय कर रखी है। 

Manager (General /Depot /Movement ) के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 60 प्रतिशत के साथ ग्रेजुएशन किया हो।

Manager (Accounts) के लिए B.Com के साथ Finance में MBA किया हो।

Manager (Technical) के लिए Agriculture में BSc किया हो। Civil Engineering और Electrical Mechanical Engineering के लिए संबंधित विषय में डिग्री होना जरुरी है। Manager (हिंदी) के लिए हिंदी में Master Degree होना चाहिए। आवेदन करने के लिए FCI ने अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की है।

FCI Job Selection Process 2019: नौकरी में चयन के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा, इसके बाद ट्रेनिंग दी जाएगी। 

Manager (General / Depot /Movement) के एक ही written exam होगी, जबकि Manager (Accounts, Technical, Civil Engineering, Electrical, Mechanical Engineering )के लिए उम्मीदवार को दो लिखित परीक्षा से गुजरना पड़ेगा। चयनित उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा, इंटरव्यू में पास होने के बाद छह महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। 

official notification के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
UPPCL ने निकाली जूनियर इंजीनियर के पद पर 296 वैकेंसी

HSSC ने declare किया जूनियर इंजीनियर JE का result