नेशनल हेल्थ मिशन NHM MP ने जारी किया स्टाफ नर्स और ANM पोस्ट के लिए Admit Card

NHM MP Staff Nurse & ANM Admit Card 2019: नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश NHM MP ने बीते दिनों संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता ANM और स्टाफ नर्स के पद पर आवेदन आमंत्रित किये थे। इस notification के जरिए 2019 पदों पर ANM कार्यकर्ताओं और 760 पदों और स्टाफ नर्स की नियुक्ति करना है। इसके लिए आवेदन 28 अगस्त से शुरू हुए थे, जिसकी आखिरी तारीख 19 सितंबर थी।
NHM MP Staff Nurse & ANM Admit Card 2019: नौकरी में चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे। जिन उम्मीदवारों ने नौकरी के लिए आवेदन दिया है, उनके Admit Card विभाग ने जारी कर दिए है।
Admit card डाउनलोड करने के लिए आपको MP Online की वेबसाइट पर जाना होगा।
www.mponline.gov.in/
इसके बाद होमपेज पर “Click Here Notification regarding Dates for Examination & other Activities of recruitment for ANM & Staff Post under NHM 2019” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद एक नई window open होगी, जिस पर service tab पर क्लिक करना होगा।
इसके तीसरे पॉइंट पर एक लिंक मिलेगी, ‘Get Admit Card (Exam Date 01 Oct 2019)’ इस पर आपको क्लिक करना होगा।
जिसके बाद उम्मीदवार को Application number और Date of birth डालना होगा।
इसके बाद Admit Card स्क्रीन पर open हो जाएगा, उम्मीदवार को इसका प्रिंटआउट लेना होगा।

NHM MP Staff Nurse & ANM Admit Card डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
UPSC ने Engineering Service recruitment के लिए आवेदन किये जारी

UCIL ने 247 पदों पर निकाली ITI Apprenticeship के लिए vacancy