HSSC ने declare किया जूनियर इंजीनियर JE का result

HSSC JE Exam Result 2019: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन HSSC ने जूनियर इंजीनियर JE परीक्षा का result जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार HSSC JE परीक्षा में शामिल हुए थे, वे इसके नतीजे देख सकते हैं। HSSC ने 1624 पदों पर जूनियर इंजीनियर की वेकेंसी निकाली थी, जिसके तहत यह परीक्षा हुई। इसके लिए आवेदन जून में भरे गए थे। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग में डिग्री/डिप्लोमा होना आवश्यक है। HSSC ने आवेदन करने के लिए आयु सीमा भी तय कर रखी है। उम्मीदवार की आयु कम से कम 17 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष होना चाहिए।
HSSC JE Exam Result 2019: पद पर चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। HSSC जरूरत के अनुसार cutoff भी तैयार कर सकता है। लिखित परीक्षा 1 सितंबर को होने के बाद HSSC ने इसके result जारी कर दिए है। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा qualify कर ली हैं, उन्हें document verify करवाना होंगे। document verification 22 और 23 अक्टूबर को किये जायेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को Commission’s office bays No 67-70, Sector-2, Panchkula पर 9 बजे रिपोर्ट करना होगा।
HSSC JE Exam Result 2019: उम्मीदवार result देखने के लिए HSSC की वेबसाइट http://hssc.gov.in/ पर जाये। इसके बाद result के विकल्प पर जाएं। इसके बाद विषय अनुसार result देखने के लिए क्लिक करें। यहां आपको एक pdf फाइल प्राप्त होगी, जिसमें आपको अपना रोल नंबर देखना होगा।
उम्मीदवार अपना result देखने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़े
नेशनल हेल्थ मिशन NHM MP ने जारी किया स्टाफ नर्स और ANM पोस्ट के लिए Admit Card

UCIL ने 247 पदों पर निकाली ITI Apprenticeship के लिए vacancy