UCIL ITI Apprenticeship 2019: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड UCIL ने 247 पदों पर अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन आमंत्रित किये है। UCIL ने Fitter, Electrician, Welder (Gas & Electric), Turner/Machinist, Instrument Mechanic, Mech। Diesel/ Mech। MV, Carpenter, Plumber पद के लिए official notification जारी किये है।
UCIL ITI Apprenticeship Eligibility 2019: UCIL में अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने के लिए विभाग ने योग्यता मापदंड तय कर रखे है। उम्मीदवार ने मेट्रिक या कक्षा 10 तक पढ़ाई की हो। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार ने 50% और SC ,ST वर्ग के उम्मीदवार ने 45% aggregate marks हासिल किये हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में 60% aggregate marks के साथ ITI कोर्स किया हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए।
UCIL ITI Apprenticeship Application Form 2019: आवेदन सिर्फ ऑफलाइन किये जा सकते है। आवेदन करने के लिए Application Form डाउनलोड करना होगा। Application Form में जानकारी भरने के बाद उसे स्पीड पोस्ट करना होगा। उम्मीदवार स्पीड पोस्ट इस एड्रेस पर करें: Dy. General Manager [Inst./Pers. &IRs], Uranium Corporation of India Limited, PO : Jaduguda Mines, Dist : East Singhbhum, Jharkhand – 832102,
Application Form के साथ Matriculation / SSC बोर्ड सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र, ITI सर्टिफिकेट, ITI सेमेस्टर मार्कशीट, आरक्षित वर्ग से है तो जाति प्रमाण पत्र, character certificate, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, एक 22cm x 10 cm साइज का स्वयं के पते का लिफाफा attach कर स्पीड पोस्ट करें।
UCIL Selection Process 2019: अप्रेंटिसशिप के लिए चयन मेरिट के आधार पर होगा। Matric और ITI में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट की सूचि बनाई जाएगी।
official notification और application form डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़े
UPSC ने Engineering Service recruitment के लिए आवेदन किये जारी
HECL रांची ने निकाली ITI पासआउट के लिए Job Vacancy